[ad_1]
![Bihar : हमको नंगा कर मारा, बेटा से मुंह पर पेशाब कराया; महिला ने एससी-एसटी एक्ट में किया केस, पिटाई की पुष्टि Accused of being stripped and made to drink urine, FIR under SC-ST Act, Beating confirmed by bihar police](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/24/accused-of-being-stripped-and-made-to-drink-urine-fir-under-sc-st-act-beating-confirmed-by-bihar-p_1695559491.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अस्पताल में इलाजरत पीड़िता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एक घर से रात में निकलीं दो महिलाएं चापाकल के पास खड़ी थीं। तभी एक पिता-पुत्र चापाकल के पास आकर बताता है कि एक महिला को गाली देते हुए बताता है कि उसका पति बंधक है। आकर देख लो। वह अकेली उसके साथ जाती है। पति तो नहीं दिखता है, उलटा महिला को वह पिता-पुत्र नंगा कर देते हैं। पीटते हैं। फिर पिता अपने बेटे को कहकर उस महिला के मुंह पर पेशाब कराता है। अब दोनों उसे नग्नावस्था में सड़क पर घुमाना चाहते हैं, लेकिन वह भाग खड़ी होती है। कहानी थोड़ी अजीब है, लेकिन पटना पुलिस में एससी-एसटी एक्ट के तहत यही मामला दर्ज हुआ है। रात 10 बजे के इस मामले में अबतक एक भी गवाह या सबूत नहीं मिला है, हालांकि सिर पर चोट की पुष्टि हुई है।
[ad_2]
Source link