[ad_1]
![UP: हाईवे पर दौड़ती कार... अश्लील वीडियो देख दिनभर किशोरी को नोचते चार दरिंदे, 14 दिन तक पुलिस मौन, पूरी कहानी Kushinagar Crime News: Gang Rape teenager In Moving Car in UP Kushinagar Inside story](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/27/kushinagar-gang-rape_1695796004.jpeg?w=414&dpr=1.0)
इसी कार में हुई हैवानियत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुशीनगर में हाईवे पर जिस चलती कार में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था, उस कार को पुलिस ने आरोपी जहांगीर के घर से मंगलवार को बरामद कर लिया। फरार चल रहे अज्ञात चौथे आरोपी की पहचान पुलिस कर चुकी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम दबिश दे रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जनपद मुख्यालय स्थित पुलिस वन स्टॉप सेंटर में रखी है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को गांव का ही युवक कयामुद्दीन बहला फुसलाकर नौ सितंबर को भगा ले गया। उसे रात को गांव के यज्ञशाला के पास बागीचे में रखा। 10 सितंबर को फोन कर जहांगीर को बुलाया।
वह अपनी कार लेकर तीन युवकों के साथ पहुंचा और चारों युवक किशोरी को कार में जबरन बैठाकर हाटा नगर के हाईवे पर लेकर चले गए। शराब और सिगरेट पीने के बाद मोबाइल में अश्लील वीडियो देखकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
11 सितंबर को पुलिस की मिलीभगत से जबरन किशोरी को घरवालों को गांव में ले जाकर सौंप दिया, लेकिन किशोरी के घरवाले कार्रवाई की जिद पर अड़े रहे और पुलिस को तहरीर भी दी। लेकिन निलंबित इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह का जहांगीर चहेता था। इसलिए कार्रवाई के बजाय 14 दिन तक टरकाते रहे।
[ad_2]
Source link