[ad_1]
रामपुर। रानी पद्मावती की याद में क्षेत्र के गांव ढकिया में चल रहे दंगल के दूसरे दिन महिला और पुरुष पहलवानों के रोमांचक मुकाबले हुए। पहली कुश्ती में बरेली की पुष्पा पहलवान ने कासगंज के पहलवान महक को पटखनी दी। इसके बाद सबसे रोमांचक कुश्ती एटा की महिला पहलवान चंचल व बागपत के पुरुष पहलवान गौरव और बरेली की महिला पहलवान नीलम व किशनपुर के पुरुष पहलवान शाद के बीच हुई। दोनों कुश्तियां बराबरी पर छूटी। बुधवार को ढकिया गांव में चल रहे दंगल में महिला पहलवानों ने पुरुष पहलवानों को चुनौती दी। एटा की महिला पहलवान चंचल व बागपत के गौरव पहलवान को चुनौती दी। कई मिनट तक दोनों ने एक-दूसरे को चित करने के लिए दांवपेच लगाए। लेकिन कुश्ती बराबरी पर छूटी। इसके बाद बरेली की महिला पहलवान और किशनपुर के साद की कुश्ती पर बराबरी पर रही। दिन की पहली कुश्ती बरेली की पुष्पा और कासगंज की महक की बीच हुई। रोमांचक मुकाबले में बरेली की पुष्पा ने बदायूं की महक को चित कर दिया।
दूसरी कुश्ती में बदायूं आसफपुर के प्रमोद पहलवान ने सहारनपुर के कुलदीप चित किया। इसके अलावा हाथरस के टिंकू ने दिल्ली के संजय, सैफनी के अर्श ने एटा के विकास, आंवला के रोहित ने कासगंज के सुल्तान को चित कर दिया। सनोज ने अजय को चित कर दिया। पैगंबरपुर के आकाश ने सीकरी के बबलू को चित कर दिया। सुजानपुर के अंकित ने नीरज को चित कर दिया। आमकपुर के धर्मेश ने सहारनपुर के गौरव को चित कर दिया। सैफनी के रिजवान ने पानीपत के निशांत, सोनीपत के अंकित और मोनू को पटखनी दी।
मैनपुरी के योगेंद्र और कैथल के घमंडी यादव की कुश्ती बराबर से छूटी। बदायूं के अकराला के आकाश और दातागंज के जगदीश की कुश्ती में जगदीश ने जीत दर्ज की। बिहार के पुष्पराज और अजमेर के बाबर की कुश्ती में बाबर ने जीत दर्ज की। अंतिम कुश्ती भूड़ानकरपुर के प्रदीप और मेरठ के प्रवीण के बीच हुई। जोकि बराबरी से छूटी। इस दंगल के दौरान ध्वजा मेला अध्यक्ष राजपाल सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य डॉ. मनोज कुमार, केपी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, देवेंद्र कुमार, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन केपी सिंह, धर्मपाल सिंह, पिंटू सिंह, भीम सिंह, विक्की आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link