[ad_1]
![Bareilly: जुलूस-ए-मोहम्मदी का रास्ता रोकने पर पनपा तनाव, दो समुदाय आमने-सामने आए, पुलिस ने संभाला मोर्चा Communal tension arose after blocking the way for procession of Mohammedi in Bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/28/police-force_1695861772.jpeg?w=414&dpr=1.0)
भीड़ को हटाती फोर्स
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में ईद मिलादुन्नबी पर निकल रहे अंजुमनों के जुलूस को लेकर बुधवार देर रात जगतपुर इलाके में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने नई परंपरा बताकर धरना दिया तो दूसरा पक्ष उसी रास्ते से निकलने पर अड़ गया। देर रात अफसरों ने लाठियां फटकार कर मामला शांत कराया। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स लगाकर दूसरे रास्ते से जुलूस निकलवाया गया।
विरोध कर रहे पक्ष के लोगों ने बताया कि इस रूट से पहले कभी अंजुमनों का जुलूस नहीं निकाला गया है। यह नई परंपरा डाली जा रही है। आरोप लगाया कि इस बार पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में एक-एक करके छह अंजुमनें निकाल दी गईं। वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि यही परंपरागत रूट है। बेवजह विवाद किया जा रहा है।
एसपी सिटी राहुल भाटी के नेतृत्व में जिले के सभी सीओ, शहर क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स लगाकर लोगों को समझाया गया। एसपी सिटी ने बताया कि अंजुमनों के जुलूस को दूसरे मार्ग से निकाल दिया गया है। अब स्थिति सामान्य है।
[ad_2]
Source link