[ad_1]
रामपुर। पूर्व सांसद जयप्रदा के खिलाफ दर्ज अचार संहिता उल्लंघन के मामले में उनके कोर्ट न पहुंचने के कारण बयान नहीं हो सके। अब इस मामले में पांच अक्तूबर को सुनवाई होगी। पूर्व सांसद के खिलाफ स्वार थाने में वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें अभियोजन की गवाही पूरी हो चुकी है। बुधवार को जयाप्रदा के बयान होने थे, लेकिन उनके न पहुंचने के कारण बयान नहीं हो सके। जयाप्रदा के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई पांच अक्तूबर को होगी। संवाद
गैंगस्टर एक्ट में एक को तीन साल की कैद
रामपुर। गैंगस्टर एक्ट मामले में कोर्ट ने दोषी को तीन साल की कैद व जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। सिविल लाइंस पुलिस ने कुछ समय पहले पनवड़िया निवासी परमेश्वरी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी ,जिस पर इस मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने परमेश्वरी को तीन साल की कैद व दस हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई। संवाद
बारावफात को लेकर कोर्ट में आज रहेगा अवकाश
रामपुर। बारावफात को लेकर कोर्ट में बृहस्पतिवार को अवकाश रहेगा। अब शुक्रवार को रोजाना की तरह काम होगा। जिला जज सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। संवाद
[ad_2]
Source link