[ad_1]
रामपुर। दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान दौड़ में रेनू और भाला फेंक में नाजिया अव्वल रहीं।टांडा के मनसब अली स्टेडियम में बुधवार को प्रतियोगिता की शुरुआत संयोजक एवं जीजीआईसी के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के आयोजनों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिताओं से नई-नई प्रतिभाएं उभरती हैं।
प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सौ मीटर की दौड़ में सीनियर वर्ग में रेनू गौतम जीआईसी टांडा, जूनियर वर्ग में निशा जीआईसी मानकपुर बंजरिया तथा सब जूनियर वर्ग में गुंजन सरस्वती विद्या मंदिर टांडा को प्रथम स्थान मिला। बालिका वर्ग में 200 मीटर की दौड़ में सीनियर वर्ग में कामिनी जीआईसी टांडा, जूनियर वर्ग में अंजली जीआईसी टांडा, सब जूनियर वर्ग में कनिष्का सैनी जीआईसी टांडा प्रथम स्थान पर रहीं।
बालिकाओं में 1500 मीटर दौड़ में सीनियर वर्ग में पहले स्थान पर नाजिया जीआईसी टांडा, जूनियर वर्ग में सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज की गुलफिजा तथा सब जूनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर की गुंजन रहीं। लंबी कूद के सीनियर वर्ग में जमुना देवी इंटर कॉलेज टांडा की कंचन, जूनियर वर्ग में रेनबो इंटर कॉलेज की नाव्या तथा सब जूनियर वर्ग में राजकीय हाई स्कूल धनूपुरा की शिवी प्रथम रहीं।
भाला फेंक प्रतियोगिता में बालिका सीनियर वर्ग में नाजिया जीआईसी टांडा, जूनियर वर्ग में अर्शिया सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज रामपुर, सब जूनियर वर्ग में उजमा सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज रामपुर को पहला स्थान मिला। गोला फेंक के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर विशाखा जीआईसी टांडा, जूनियर वर्ग में शिवांगी जीआईसी टांडा तथा मन्ताशा सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज रामपुर रहीं। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान, साधना विश्नोई, शादाब अजीम, हरेंद्र, शीशपाल, जितेंद्र, राजीव विश्नोई, हरकेश, कुशपाल सिंह, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link