[ad_1]
![लखनऊ में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन अपार्टमेंट में पांच झोपड़ियों जमींदोज, 12 दबे, पिता- पुत्री की मौत Lucknow: Five huts razed to the ground in under construction apartment, father and daughter die](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/29/lucknow_1695931170.jpeg?w=414&dpr=1.0)
लखनऊ में निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा गिरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ में पीजीआई के सेक्टर-12 इलाके में बृहस्पतिवार रात करीब 11:30 बजे कालिंदी पार्क के पास निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा अचानक ढह गया। उसकी चपेट में मजदूरों की पांच झोपड़ियां आने से 12 लोग मलबे में दब गए। पुलिस, दमकलकर्मी व एसडीआरएफ की टीमों ने देर रात तक सभी को मलबे से किसी तरह निकाला और ट्रामा-2 में भर्ती कराया। जहां प्रतापगढ़ निवासी मुकादम (35) व बेटी आयशा (दो माह) की मौत हुई। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि अंतरिक्ष अबरिल ग्रीन नाम से एक अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है। उससे सटे रोड के किनारे कई मजदूर पांच झोपड़ियां बनाकर परिवार संग रह रहे हैं। एडीसीपी ने बताया कि रात एक बजे तक मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। सभी को ट्रामा-2 में भर्ती कराया गया।
[ad_2]
Source link