[ad_1]
![प्यार का खौफनाक अंत: मौत से चंद लम्हों पहले प्रेमी युगल ने वो किया जो जीते जी न कर सके..., फिर लटक गए फंदे पर Love couple got married before committing suicide Sindoor filled in mang of girlfriend](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/27/mainpuri_1695795353.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतकों के फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ। यहां एक प्रेमी युगल ने एक साथ पेड़ पर एक ही दुपट्टे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। लेकिन मौत से पहले दोनों ने ऐसा कुछ किया, जिसे कोई न रोक सका। बताया गया है कि जब दोनों की लाश को पेड़ से उतारा गया तो प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा हुआ था। माना जा रहा है कि मरने से पहले प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भरी और उसे अपनाते हुए एक साथ दुनिया को अलविदा कह दिया।
[ad_2]
Source link