[ad_1]
रामपुर। बिलासपुर में रोड पर घूम रहे छुट्टा पशुओं का आतंक वाहन चालकों के लिए घातक बनता जा रहा है। बृहस्पतिवार रात बाइक से जा रहे लवप्रीत सिंह पर सांड़ ने हमला कर दिया। घायल को रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नगर की सीमा से सटे ग्राम नगरिया कला के मोहल्ला आनंदनगर निवासी हरजीत सिंह के अनुसार उनका पुत्र लवप्रीत सिंह उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर स्थित एक होटल में नौकरी करता है। बृहस्पतिवार की रात करीब आठ बजे ड्यूटी करने बाइक से रुद्रपुर जा रहा था। नगर में केमरी रोड स्थित एफसीआई गोदाम के समीप रोड पर खड़े एक सांड़ ने उस पर हमला कर दिया। अनियंत्रित बाइक रोड किनारे बालू के ढेर में घुस गई और उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सांड़ से बचाया और एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अब हालत में सुधार है।
[ad_2]
Source link