[ad_1]
बैग की जांच करता सुरक्षाकर्मी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अकासा एयरलाइंस की मुंबई-वाराणसी फ्लाइट में शुक्रवार की दोपहर बम की सूचना से एयरपोर्ट प्रशासन हिल गया। कड़ी सुरक्षा के बीच अपराह्न ढाई बजे फ्लाइट लैंड कराई गई। बम निरोधक दस्ता समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने करीब डेढ़ घंटे तक छानबीन की। फ्लाइट में 155 यात्री सवार थे। सुरक्षा एजेंसियों से क्लियरेंस मिलने के बाद दो घंटे की देरी से फ्लाइट वाराणसी से उड़ान भर सकी।
अकासा की 190 सीटर फ्लाइट संख्या क्यूपी 1491 मुंबई से 155 यात्रियों को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची तो सुरक्षा कर्मियों ने घेर लिया। बम निरोधक दस्ता समेत सीआईएसएफ के जवानों ने सभी यात्रियों को फ्लाइट से बाहर किया और करीब डेढ़ घंटे तक जांच करते रहे। विस्फोटक या कोई दूसरी सामग्री नहीं मिली है।
इसके बाद फ्लाइट संख्या क्यूपी 1492 वाराणसी से अपराह्न तीन बजे की जगह शाम 4.50 बजे सुरक्षा जांच के बाद रवाना की गई। सीआइएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि अकासा एयर के आधिकारिक एक्स हैंडल (एक्स) पर किसी ने संदेश लिखा और बताया कि फ्लाइट में बम है।
ये भी पढ़ें: लड़कों को साड़ी पहनाकर उगाही…हाईवे पर किन्नरों का उत्पात, थाने में भी चला हाईवोल्टेज ड्रामा
[ad_2]
Source link