[ad_1]
रामपुर। कासगंज जिले से उत्तराखंड के हल्द्वानी आलू लेकर जा रहा आइशर कैंटर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में गिर गया। हादसे के दौरान चालक को चोटें आईं। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।बिलासपुर के मोहल्ला भट्टी टोला निवासी अब्दुल हफीज के आइशर कैंटर के मालिक हैं। उनके मुताबिक उनका कैंटर चालक निशात कासगंज जिले के सिकनदराव से उत्तराखंड के हल्द्वानी आलू लेकर जा रहा था। शुक्रवार की रात लगभग एक बजे के चालक को झपकी आ गई। कैंटर अनियंत्रित होकर शाहबाद के रामगंगा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए चालीस फीट नीचे बह रही रामगंगा नदी में जा गिरा। हादसे के दौरान पुलिस गश्त पर थी। पुलिस ने कैंटर के नीचे गिरने की आवाज सुनकर दौड़ पड़ी। हादसे को देखकर पुलिस के जवानों ने नदी में नीचे जाकर चालक निशात को निकाला। तुरंत चालक को सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद कैंटर मालिक अब्दुल हफीज मौके पर पहुंचे। दिन निकलने पर पूरे दिन आइशर कैंटर को निकालने की प्रक्रिया चली। पहले आइशर कैंटर के चेचिस को निकाला गया। उसके बाद नदी में गिरे नौ टन आलू को भी निकलने का प्रयास दिन भर चलता रहा। बाद में आइशर कैंटर को भी निकाला गया। कोतवाल अनुपम शर्मा ने बताया कि हादसे के दौरान पुलिस गश्त पर थी। कैंटर चालक खतरे से बाहर है। कई वर्ष पूर्व इसी रामगंगा पुल से नीचे बालू से लदा ट्रक नीचे गिरा था। हादसे के दौरान मुरादाबाद जिले के बिलारी निवासी हेल्पर ने कूदकर जान बचाने की कोशिश की थी, लेकिन ट्रक के साथ हेल्पर नीचे गिरा था और बालू के बिछे हेल्पर की दबकर मौत हो गई थी।
[ad_2]
Source link