[ad_1]
रामपुर। तीन युवकों ने मदरसा जा रहीं नाबालिग तीन छात्राओं का वीडियो बनाकर उसके साथ एक गाना लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर नाराज परिजनों ने थाने में पहुंचकर हंगामा किया। साथ ही वीडियो वायरल करने के आरोपी तीन युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों युवकों मुनीश, मोनू और सोनू को गिरफ्तार कर लिया। छात्राओं के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन युवकों की गांव की बाजार में पकौड़ी की दुकान है। रास्ते में आते-जाते युवतियों की वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। बृहस्पतिवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर उनकी बेटियां घर से मदरसा जा रही थीं। इस दौरान रास्ते में जाते हुए तीनों युवकों ने अपने मोबाइल से उनकी वीडियो बना ली तथा उस पर गाना लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर किया।
वीडियो जब छात्राओं के परिजनों तक पहुंचा तो वे आक्रोशित हो गए। शनिवार को कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल भानु सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link