[ad_1]
सैफनी/शाहबाद (रामपुर)।
सैफनी के भूड़ामणि आश्रम पर आयोजित 10 दिवसीय दंगल में तीसरे दिन रविवार को हुई कुश्ती में कलियर के बाबर पहलवान ने झांसी के तूफान पहलवान को पटकनी दे दी।
दस दिवसीय किसान मेले में आयोजित हो रहे दंगल में तीसरे दिन रविवार को पहलवानों ने अपने दांवपेंच दिखाए। हापुड़ के विजेता और एटा के सोनू के बीच हुई। जिसमें विजेता पहलवान जीते। इसके बाद अयोध्या के बाबा रविशंकर दास की झज्जर के विनोद पहलवान के बीच मुकाबला हुआ। कई मिनट तक चली कुश्ती में बाबा रविशंकर दास ने जीत दर्ज की।
देहरादून के शास्त्री पहलवान ने दिल्ली के गंजा हिटलर पहलवान को बुरी तरह से चित कर दिया। अगली कुश्ती कलियर के चांद बेना और बिचपुरी के गुड्डू के बीच हुई। यह कुश्ती बराबरी पर छूटी। नेपाल के शंकर थापा व हरियाणा के कालू पहलवान के बीच हुई कुश्ती में शंकर थापा ने जीत दर्ज की। कलियर के बाबा मोनिस और झारखंड के पुष्पराज के बीच हुई कुश्ती में बाबा मोनिस ने जीत दर्ज की।
मध्य प्रदेश की वीर सिंह और बंगाल के नकाब पोश पहलवान के बीच हुए मुकाबले में नकाबपोश पहलवान ने जीत दर्ज की। दिल्ली के प्रवीण पहलवान और सहारनपुर के जावेद पहलवान के बीच हुई कुश्ती कई मिनट तक चलने के बाद बराबर से छूटी। अंतिम कुश्ती मध्य प्रदेश के काला पहलवान और नेपाल के पारस पहलवान के बीच हुई। यह मुकाबला भी बराबरी पर रहा। दंगल में रेफरी शास्त्री पहलवान और अमजद पहलवान रहे। दंगल को देखने के लिए क्षेत्र के तमाम लोग पहुंचे।
[ad_2]
Source link