[ad_1]
रामपुर।
जैन समाज रामपुर ने धूमधाम से भगवान अरिहंत की शोभायात्रा निकाली। इस दौरान एक के बाद एक भक्ति गीतों ने समा बांध दिया। जगह-जगह पुष्प वर्षा के बीच जयकारे लगाते हुए स्वागत सत्कार किया गया। शाम पांच बजे वापस मंदिर पहुंची यात्रा का पूजन-अर्चन कर समापन किया गया।
सुबह करीब साढ़े 11 बजे के आसपास शोभायात्रा निकाली गई। जैन मंदिर से रथ पर सवार भगवान अरिहंत की मूर्ति विराजमान की गई। इसके बाद पूजन-अर्चन के साथ शहर के कई इलाकों से यात्रा गुजारी गई। यह यात्रा नसरुल्ला खां बाजार, शादाब मार्केट, पीपलटोला से होते हुए मिस्टनगंज, राजद्वारा और यहां से यात्रा सीधे जैन बाग पहुंची। इस बीच जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ भक्ति गीत गाये गये। एक से बढ़कर गीतों ने श्रद्वालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
भक्तों ने बाजे कुंडलपुर में बधाई…जबसे प्रभु दरश मिला आदि गीतों पर नृत्य किया। जहां इंदौर से आई ब्रम्हचारिणी दीदी ने जैन बाग में मूर्ति का पूजन-अर्चन कराया। शाम करीब पांच बजे यात्रा वापस जैन मंदिर पहुंची, जहां प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर दिनेश जैन खंडेलवाल, ज्ञानेंद्र कुमार जैन, शिखा चंद्र जैन, प्रदीप जैन, पंकज जैन, आशीष जैन, अनुराग जैन, राहुल जैन, विशाल जैन समेत लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link