[ad_1]
{“_id”:”6519d8204118a3106306afba”,”slug”:”video-of-girl-students-viral-were-sent-to-jail-rampur-news-c-282-1-rmp1001-7023-2023-10-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: छात्राओं का वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपियों को भेजा जेल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Rampur News: छात्राओं का वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपियों को भेजा जेल video of girl students viral were sent to jail](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/12/02/rampur_1638431627.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मिलक (रामपुर)। ईद मिलादुन्नबी के दिन मदरसा जा रहीं तीन नाबालिग छात्राओं का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देने के तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। आरोपियों में मोनू और सोनू सगे भाई हैं।
मदरसा जा रही छात्राओं का वीडियो बनाकर उसे एडिट कर उस पर गाना लगाकर वायरल किया गया था। इसकी जानकारी मिलने पर शनिवार को छात्राओं के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया था। साथ ही तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने शनिवार को ही पकौड़ी बेचने वाले मोनू चंद्रा, उसके भाई भाई सोनू चंद्रा और मुनीष चंद्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई हैं। रविवार को पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। छात्राओं के परिजनों में अभी भी गुस्सा है।
[ad_2]
Source link