[ad_1]
![Aligarh News: 60 केंद्रों पर धान, मक्का एवं बाजरा की खरीद 3 अक्टूबर से, पहले ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन Procurement of paddy, maize and millet at 60 centers from October 3](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/02/paddy_1696258920.jpeg?w=414&dpr=1.0)
धान खरीद।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में सरकारी क्रय केंद्रों पर 3 अक्टूबर से धान, मक्का, बाजारा समेत मोटे खाद्यान्न की खरीद शुरू होगी। सरकार की ओर से सामान्य धान का समर्थन मूल्य 2183 एवं ग्रेड ए का 2203 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। मक्का 2030 रुपये एवं बाजरा 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि धान की बिक्री करने से पूर्व किसानों को विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। किसी भी जनसुविधा केंद्र, साइबर कैफे या स्वयं के मोबाइल फोन द्वारा इसे पूरा किया जा सकता है। किसान पंजीकरण कराते समय स्वयं का आधार कार्ड एवं खतौनी अवश्य साथ रखें।
उन्होंने बताया कि अब तक करीब 500 किसानों ने धान बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि धनीपुर, खैर एवं छर्रा अनाज मंडी में तीन-तीन, हरदुआगंज में दो, गभाना एवं अतरौली में एक-एक क्रय केंद्र स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि खरीदे गए धान का ऑनलाइन ही सीधे किसान के खाते में भुगतान होगा।
[ad_2]
Source link