[ad_1]
ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर इस साल जनवरी से लेकर अब तक सात फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। ओटीटी मुकाबले में अगर सिर्फ ओरिजिनल फिल्मों की बात करें तो इसी ओटीटी की दो फिल्में ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ और ‘तरला’ इस साल की अब तक रिलीज हुई शानदार फिल्मों में शामिल हैं। लेकिन, हैरानी की बात ये है कि इस ओटीटी के पास अब इस फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को दिखाने के लिए कोई ओरिजिनल फिल्म ही नहीं हैं। बताते हैं कि जी समूह और सोनी के मर्जर के चलते दोनों कंपनियों में फिलहाल नई मनोरंजन सामग्री की रफ्तार पर लगाम लगी हुई है। जी5 का साल के पहले नौ महीनों का रिपोर्ट कार्ड कुछ यूं रहा..
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘छतरीवाली’ सेक्स एजुकेशन पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज ना होकर सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई। इस फिल्म के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि देश में यौन शिक्षा की कमी से जूझते बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन कितना जरूरी है। रकुल प्रीत सिंह के अलावा सुमित व्यास, सतीश कौशिक, डॉली अहलूवालिया, राजेश तेलंग, राकेश बेदी, प्राची शाह और रिवा अरोड़ा की इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं हैं। तेजस प्रभा विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया।
Chhatriwali Review: रकुल प्रीत के सहज अभिनय से सजी जरूरी फिल्म, यौन शिक्षा पर बनी एक बेहतरीन फिल्म
फिल्म ‘लॉस्ट’ कोलकाता की पृष्ठभूमि पर बनी है, जहां हर महीने 500-600 लोगों की गुमशुदगी के केस देखने को मिलते हैं। इस फिल्म में यामी गौतम ने खोजी पत्रकार की भूमिका निभाई है। यामी गौतम ने अपनी समकालीन दूसरी कई अभिनेत्रियों की तरह इस फिल्म को अपने कंधों पर उठाने की कोशिश की है, लेकिन एक खोजी क्राइम रिपोर्टर की रंगत वह परदे पर पेश कर पाने में पूरी तरह विफल रहीं। इस फिल्म में यामी गौतम के अलावा पंकज कपूर, राहुल खन्ना, तुषार पांडे, पिया बाजपेयी, नील भूपलम, कौशिक सेन और जोगी मलंग की मुख्य भूमिकाएं हैं। पंकज कपूर अपनी भूमिका से प्रभावित करते हैं, लेकिन ‘पिंक’ जैसी हिट का निर्देशन कर चुके निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी इस बार एक अच्छी फिल्म बनाने से चूक गए।
फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ एक कॉमिक थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में राधिका आप्टे ने अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाई है। जब वह अपने घर परिवार की जिम्मेदारियों में व्यस्त हो जाती है तब उसे एक केस को सॉल्व करने का मौका मिलता है। राधिका आप्टे ने अपनी भूमिका के साथ पूरी तरह से न्याय करने की कोशिश की तो खूब की हैं लेकिन एक फ्रेंचाइजी शुरू करने के उद्देश्य से बनी ये इस फिल्म में उनकी अंडरकवर एजेंट की भूमिका ही कमजोर दिखी। फिल्म तकनीकी रूप से भी काफी कमजोर है। इस फिल्म में राधिका आप्टे के अलावा सुमित व्यास, राजेश शर्मा, रोशनी भट्टाचार्य और अमन मेहरा की मुख्य भूमिकाएं हैं। अनुश्री मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली।
फिल्म ‘यू टर्न’ एक फ्लाईओवर पर होने वाली दुर्घटनाओं पर आधारित है, जिससे सस्पेंस, हॉरर, थ्रिल सब कुछ है, बस कहानी नहीं है। हिंदी में रिलीज हुई ये फिल्म साल 2016 में इसी नाम से रिलीज एक कन्नड़ फिल्म की आधिकारिक रिमेक है। इसी नाम से तमिल और तेलुगु में भी इस फिल्म के रीमेक बन चुके हैं। अलाया एफ, प्रियांशु पैन्यूली, आशिम गुलाटी, राजेश शर्मा और मनु ऋषि चड्ढा की फिल्म में मुख्य भूमिकाएं हैं। इस फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी अलाया एफ फिल्म के निर्देशक आरिफ खान हैं। इस फिल्म ने दर्शकों को बहुत ज्यादा निराश किया।
[ad_2]
Source link