[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 04 Oct 2023 01:11 AM IST
रामपुर। अवैध खनन पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। प्रशासन ने वित्त वर्ष में तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है साथ ही 743 वाहनों पर कार्रवाई भी की है।
अवैध खनन को लेकर सख्ती कर दी है। जिलाधिकारी के आदेश पर खनन विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। खनन अधिकारी शिवम जैन के अनुसार खनन परमिट का संचालन सरकार के लिए राजस्व प्राप्ति का मुख्य स्त्रोत है। शासन द्वारा जनपद को वित्तीय वर्ष 2022-23 में रूपए 2800 लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 3452.79 लाख रुपये की प्राप्ति की गयी, जो कि लक्ष्य के 123.31 प्रतिशत है। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा निर्धारित 3100 लाख रुपये के सापेक्ष माह सितम्बर 2023 तक कुल रूपए 2269.61 लाख की प्राप्ति की जा चुकी है। बताया कि दो साल में जनपद में तीन माह के 54 परमिट तथा नीलामी के माध्यम से 06 माह के 18 परमिट संचालित हुए हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 के माह सितम्बर 2023 तक कुल 743 वाहनों को प्रवर्तन के दौरान पकड़ते हुए उनसे 3,17,67,160 रुपये राजकीय कोष में जमा कराया गया है।
[ad_2]
Source link