[ad_1]
रामपुर। महात्मा गांधी स्टेडियम में शैक्षिक युवक क्रीड़ा समारोह का मंगलवार से आगाज हो गया। जिसमें बेसिक, माध्यमिक और सीबीएसई के स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
पहले दिन नगर क्षेत्र के सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें विजेताआें को मेडल से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में डीएमए के जसकरन सिंह प्रथम, हसरत इंटर कालेज के समीर द्वितीय तथा व्हाइट हाल के प्रतीक तृतीय स्थान पर रहे।• 200 मीटर में डीएमए के जसकरन सिंह प्रथम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय काॅलेज के दीपक द्वितीय तथा राजकीय बाकर इंटर काॅलेज के मोहम्मद यासीन तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में मुर्तजा कॉलेज के सुमित यादव प्रथम, दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के दीपक द्वितीय तथा राजकीय रजा इंटर काॅलेज के टिंकू सैनी तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ में राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज लोकेश यादव प्रथम, प्रिंस यादव द्वितीय तथा राजकीय आश्रम पद्धति काॅलेज के अनुराग तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में हसरत इंटर कॉलेज के छात्र समीर प्रथम, राजकीय कॉलेज कोशीपुर के यासीन द्वितीय, आश्रम पद्धति इंटर काॅलेज के किशोर तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज के रतिन राव प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज काशीपुर के सौरभ द्वितीय, हसरत इंटर कॉलेज खौद के सैफ अली ने तृतीय स्थान पाया। जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में जैन इंटर कॉलेज के रामिश प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर के सत्यवीर द्वितीय तथा व्हाइट हाल के अर्शमीत सिंह ने तृतीय स्थान पाया। 200 मीटर दौड़ में आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के देवेंद्र प्रथम, जैन इंटर कॉलेज के रामिश द्वितीय और सेंट पॉल के मोहित तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ में जैन इंटर कॉलेज के नेकपाल प्रथम रहे। 800 मीटर दौड़ में जैन इंटर कॉलेज के अंकित प्रथम, प्रदीप द्वितीय स्थान पर रहे। सब जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सरस्वती विद्या मंदिर के कुलदीप यादव प्रथम, राजकीय बाकर इंटर काॅलेज के मनीश यादव द्वितीय तथा श्याम कुमार ने तृतीय स्थान पाया। 200 मीटर दौड़ में सरस्वती विद्या मंदिर के कुलदीप यादव प्रथम, राजकीय बाकर इंटर कॉलेज के मनीश यादव द्वितीय और श्याम कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग ऊंची कूद सब जूनियर में मोनिका प्रथम, 100 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में मोना प्रथम स्थान पर रहीं।
[ad_2]
Source link