[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 04 Oct 2023 01:06 AM IST
बिलासपुर (रामपुर)। नगर के मोहल्ला शीरीमिया निवासी समीना बेगम (38) पत्नी मोहम्मद यूसुफ की सोमवार की रात एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। मृतका के पति ने अस्पताल संचालक व स्टाफ के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोमवार की रात मोहल्ला शीरीमिया निवासी मोहम्मद यूसुफ ने सोमवार की रात करीब आठ बजे पत्नी समीना बेगम को प्रसव पीड़ा होने पर नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। रात में उसकी पत्नी पुत्र को जन्म दिया तो चिकित्सकों ने बच्चा कमजोर होने की बात कहते हुए रात में ही रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भेज दिया। आरोप लगाया कि रात में उसकी पत्नी की हालत खराब हो गई। उसने बार-बार चिकित्सकों से कहा, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। मंगलवार की दोपहर ज्यादा हालत खराब होने पर चिकित्सकों ने उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन महिला के शव को लेकर नगर के अस्पताल लेकर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि उनके पहुंचने तक अस्पताल संचालक व स्टॉफ समेत अस्पताल से फरार हो गए थे। सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार ने पहुंचकर हंगामा करने वाले लोगों को आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। मृतका के पति ने अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी नवाब सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है और मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को भी दे दी गई है। जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link