Our Social Networks

UP: वंदे भारत एक्सप्रेस में लगेंगे दो स्लीपर कोच, अब लेटकर भी कर सकेंगे सफर, जानें कैसे दिखेंगे कोच

UP: वंदे भारत एक्सप्रेस में लगेंगे दो स्लीपर कोच, अब लेटकर भी कर सकेंगे सफर, जानें कैसे दिखेंगे कोच

[ad_1]

Two sleeper coaches will be installed in Vande Bharat Express, now you can travel lying down also

वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच इस तरह दिखेंगे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अपने यात्रियों के लिए सफर को रेलवे और आरामदायक बनाने जा रहा है। अगले साल की शुरुआत से दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में दो स्लीपर कोच लगाए जाएंगे, जिससे मुसाफिर लेटकर भी यात्रा कर सकें। दरअसल, दोनों स्टेशनों के बीच 758 किमी की दूरी तय करने में करीब आठ घंटे लग जाते हैं।

चूंकि अभी इस ट्रेन में केवल चेयरकार है, ऐसे में यात्री थक जाते हैं। इस वजह से यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है। चेन्नई स्थित रेल कोच फैक्ट्री आईसीएफ में इन कोचों को डिजाइन किया गया है। यह लग्जरी कोच हैं, जिन्हें होटल के रूम जैसा बनाया गया है।

कानपुर तक कई प्रीमियम ट्रेनें, वाराणसी तक सिर्फ वंदेभारत

यात्रियों की सहूलियत को लेकर रेलवे ने सर्वे कराया था। इसमें यह बात सामने आई कि दिल्ली से कानपुर तक तो कई प्रीमियम चेयरकार ट्रेनें हैं। मसलन रिवर्स शताब्दी, स्वर्ण शताब्दी और तेजस एक्सप्रेस चेयरकार हैं। ये ट्रेनें लखनऊ तक जाती हैं।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *