[ad_1]
![देवरिया हत्याकांड: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर घटना स्थल का लिया जायजा, बोले- किसी निर्दोष पर न हो कार्रवाई Former IPS Amitabh Thakur took stock of deoria murder incident site](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/04/aajatha-athhakara-sana-ka-rashhataraya-athhayakashha-oura-parava-aaiipaesa-amatabha-thakara-thavaraya-pahaca_1696403752.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर देवरिया पहुंचे।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बुधवार को फतेहपुर के लेहड़ा टोले पर नरसंहार का जायजा लिया। उन्होंने घटना स्थल पर जाने की कोशिश किया तो तैनात पुलिस ने क्राइम जोन स्थल के जांच का हवाला देते हुए रोक दिया।
जिसके बाद पूर्व आईपीएस ने घटना स्थल के टोले पर स्थित अन्य घरों के लोगों से जानकारी ली। अमिताभ ठाकुर वर्ष 1998 में देवरिया के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा अपराध रोकने में विफल रही है, इस मामले में किसी भी निर्दोष की गिरफ्तारी ना हो, जांच कर पुलिस तह तक जाए। जो असली जिम्मेदार है, उसी पर कार्रवाई हो। बुलडोजर की कार्रवाई ध्यान भटकाने के लिए है।
इसे भी पढ़ें: ‘योगी जी… मेरे परिवार को मारने वालों का एनकाउंटर कराइए’, बेटी बोली- उनका भी सर्वनाश हो
[ad_2]
Source link