[ad_1]
![रामपुर: बुजुर्ग को यातना देने में फंसे दरोगा और सिपाही, मानवाधिकार कोर्ट में वाद दायर, जारी किया गया नोटिस Rampur: Inspector and constable trapped torturing elderly person, case filed in Human Rights Court](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/03/07/tarapara-ka-athalta-na-sanaya-fasal_1678180083.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अदालत ने सुनाया फैसला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बुजुर्ग को यातना देने में गंज पुलिस फंस गई है। मानवाधिकार कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दरोगा व सिपाही के खिलाफ नोटिस जारी कर दोनों को तलब किया गया है। इस मामले की सुनवाई 26 अक्तूबर को होगी। यह मामला गंज थाना क्षेत्र के बाजोड़ी टोला का है। मोहल्ला निवासी पप्पू खां ने अधिवक्ता हेमंत जोशी के माध्यम से जिला जज एवं मानवाधिकार कोर्ट में परिवाद दायर किया।
उनका आरोप है कि उनका रास्ते को लेकर उनके रिश्तेदारों से विवाद चल रहा है। इस पर गंज थाने में तैनात दरोगा सुधीर कुमार व सिपाही अहसान अली ने उनके साथ गाली-गलौज की और विवादित जमीन पर दूसरे पक्ष से मिलकर निर्माण कराने लगे। इस मामले का वीडियो व फोटो भी बनाई गई।
न्यायालय में सुनवाई के दौरान दरोगा व सिपाही ने उन्हें धमकी दी। इसके बाद 18 जून को उनके भाई के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करते हुए उनके भाई बब्लू व उन्हें एक घंटे तक थाने में यातना दी। इस मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट की शरण ली। अधिवक्ता की दलील सुनने के बाद जिला जज सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने दरोगा सुधीर कुमार व सिपाही अहसान अली के खिलाफ वाद दर्ज कर नोटिस जारी कर दिए हैं। अब इस मामले की सुनवाई 26 अक्तूबर को होगी।
[ad_2]
Source link