[ad_1]
![मिर्जापुर: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक समेत दो की मौत, मौसा-मौसी को लेकर नानी के घर जा रहा था रोहित Two including youth riding bike died after being crushed by truck in mirzapur road accident](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/09/19/bike-accident_1663579281.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दुर्घटनाग्रस्त बाइक की सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के इटवा के पास गुरुवार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक समेत दो की मौत हो गई। एक महिला घायल हो गई। कटरा कोतवाली क्षेत्र के कतवारू का पूरा मोहल्ला निवासी छोटकऊ देव पांडेय (52) वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। उनकी सास का बुधवार रात निधन हो गया। सास के घर मध्य प्रदेश के सीधी जिला बगेरी जाने के लिए छोटकऊ देव पांडेय ने अपने साढ़ू मनोज मिश्रा के पुत्र रोहित मिश्रा (23) निवासी देवरी आमघाट कोतवाली देहात को गुरुवार सुबह घर बुलाया।
रोहित अपने मौसा छोटकऊ देव पांडेय और मौसी सावित्री देवी (46) को बाइक पर बैठा कर मध्य प्रदेश के सीधी जाने के लिए निकला। देहात कोतवाली क्षेत्र के इटवा गांव के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रोहित का सिर ट्रक के नीचे आ गया। बाइक ट्रक में फंस गई और करीब 50 मीटर तक घसीटती गई। रोहित की मौके पर ही मौत हो गई।
छोटकउ देव पांडेय को गंभीर चोटें आईं। उनकी पत्नी सावित्री को हल्की चोटें आईं। छोटकउ देव पांडेय को मंडलीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सीओ सदर शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
[ad_2]
Source link