[ad_1]
![Aligarh News: साहब हमें बचाओ, पुलिस कर्मी कराते हैं हमसे झाडू-पोंछा exploitation of village guards in police stations and posts](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/05/garama-paraharaya-na-edaema-sata-amata-kamara-bhatata-ka-janiapana-thaya_1696520860.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ग्राम प्रहरियों ने एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट को ज्ञापन दिया
– फोटो : स्वयं
विस्तार
अलीगढ़ जिले भर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में रात में पहरेदारी करने एवं हरेक छोटी-बड़ी घटनाओं के बारे में अफसरों को सूचना देने वाले ग्राम प्रहरी बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे।
डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि थाने और चौकियों में उनका खुला शोषण किया जा रहा है । इस दौरान उनसे पहरेदारी के साथ ही थाने में साफ-सफाई के अलावा घरेलू काम भी कराए जा रहे हैं। झाडू,पोंछा लगाने से लेकर पुलिस कर्मी अपने वाहनों को साफ कराने का काम करते हैं। काम से मना करने पर उनका वेतन रुकवाने एवं गैर हाजिर दिखाने की धमकी दी जाती है। लंबे समय से उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में होने वाली हरेक घटनाओं में पुलिस की मदद करते हैं, जिससे पुलिस को अपराध नियंत्रण में मदद मिलती है। फिर भी लंबे समय से उनकी तमाम समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने रात के समय पहरेदारी करने के लिए साइकिल, टार्च आदि दिलाने, समय से मानदेय दिलाने आदि की मांगे प्रमुख थीं। एडीएम सिटी ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
[ad_2]
Source link