[ad_1]
{“_id”:”651f17174a5facfbae0d5034″,”slug”:”private-hospital-sealed-in-case-of-womans-death-rampur-news-c-282-1-rmp1001-7392-2023-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: महिला की मौत के मामले में निजी अस्पताल सील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Rampur News: महिला की मौत के मामले में निजी अस्पताल सील Private hospital sealed in case of woman's death](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/12/02/rampur_1638431627.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बिलासपुर (रामपुर)। महिला की मौत की मौत के दो दिन बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर भाखड़ा डैम के पास स्थित मेडिमा अस्पताल को सील कर दिया।
नगर के मोहल्ला शीरीमिया निवासी मोहम्मद यूसुफ ने तीन अक्तूबर की शाम कोतवाली में शिकायत की थी। कहा था कि दो अक्तूबर की रात उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी समीना बेगम को प्रसव के लिए नगर में भाखड़ा डैम के समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। रात में महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया। उनका आरोप था कि 3 अक्टूबर की दोपहर चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से उनकी पत्नी की हालत खराब हो गई। बाद में चिकित्सकों ने उपचार करने के बजाय हाथ खड़े कर दिए थे और उनकी पत्नी को रुद्रपुर की एक नीचे अस्पताल को रेफर कर दिया था। रुद्रपुर के चिकित्सकों ने उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया था। महिला के परिजनों द्वारा हंगामा करने पर कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। स्वास्थ्य विभाग के नोडल डॉक्टर आर के वर्मा ने बृहस्पतिवार को सील करा दिया।
[ad_2]
Source link