[ad_1]
सैफनी (रामपुर)।
नगर में लगे भूड़ामणि के मेले में मीना बाजार में परिवार साथ आई युवती के साथ कुछ शोहदों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती के भाई की पिटाई कर दी। वहीं घटना के बाद आरोपी युवक भाग गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
क्षेत्र के एक गांव का परिवार बृहस्पतिवार शाम 6:30 बजे सैफनी में लगा भूड़ामणि का मेला देखने आया था। मेले में लगे मीना बाजार में खरीदारी करते समय कुछ शोहदों ने परिवार के साथ आई युवती का कंधा मारा और उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जिस पर युवती ने शोहदों का विरोध किया। विरोध करने पर शोहदे मारपीट पर उतारू हो गए। आरोप है कि इस दौरान युवती के भाई को भी आरोपियों ने मारा-पाटा। शोहदों की पिटाई से युवक के सर में चोटें आई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को मेले में चिकित्सा सेवा दिलवाई, उधर, आरोपी शोहदे मौका पाकर फरार हो गए थे। मेला प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि घायल युवक का उपचार कराया गया है। युवती के कंधा मारने की बात सामने आई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link