[ad_1]
![संभल: चंदौसी में किशोर को पिकअप ने रौंदा, दुकान से ब्रेड लेकर घर जा रहा था अभिकांत, आरोपी चालक गिरफ्तार Sambhal: Teenager dies after being hit vehicle in Chandausi, accused driver arrested](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/06/chandausi_1696575923.jpeg?w=414&dpr=1.0)
चंदौसी में सड़क हादसे के बाद गमगीन परिवार
– फोटो : संवाद
विस्तार
चंदौसी के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के राजथल गांव में दुकान से ब्रेड लेकर लौट रहे मुनेश के आठ वर्षीय बालक अभिकांत को मैक्स पिकअप ने टक्कर मार दी। इसमें बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे ग्रामीण सड़क पर ही बैठे रहे।
एसडीएम संदीप कुमार की कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने भागते आरोपी चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। राजथल गांव निवासी मुनेश कुमार चंदौसी के प्रेमनगर कॉलोनी में अपने पत्नी गुड्डो के साथ किराये पर रहता है।
मुनेश के बेटा अभिकांत गांव राजथल में ही अपनी दादी भूरी देवी और बुआ के साथ रहता था। वह पड़ोस के गांव कोकावास के एक स्कूल में एलकेजी क्लास में पढ़ता था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार सुबह सात बजे करीब अभिकांत घर के सामने किराना की दुकान से ब्रेड लेकर लौट रहा था।
सामने से आ रही धान से लदी मैक्स पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे चालक को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए चंदौसी मार्ग पर जाम लगा दिया। हादसे के बाद मौके पर कुढ़फतेहगढ़ और बनियाठेर पुलिस पहुंच गई।
पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने जाम खोलने से इनकार कर दिया। इसी बीच एसडीएम संदीप कुमार वर्मा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने के साथ ही पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद कराएंगे।
इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खोल दिया। ग्रामीणों ने आरोपी चालक पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
[ad_2]
Source link