[ad_1]
![करंट से युवक की मौत: पूजा के लिए पत्नी कर रही थी इंतजार, मिली मौत की सूचना, रो-रोकर बुरा हाल Young man died due to electric current: Wife was waiting for puja, received information about death](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/30/karata-sa-yavaka-ka-mata_1690708106.jpeg?w=414&dpr=1.0)
करंट से युवक की मौत।
– फोटो : social media
विस्तार
जंसा क्षेत्र के हरसोस निवासी पारसनाथ यादव (43) की शुक्रवार को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर उसकी पत्नी ऊषा देवी बेसुध हो गईं। वह बार-बार यही रट रही थी कि शाम में पति के घर आने पर जीउतिया व्रत की तैयारी थी। उससे पहले ही यह क्या अनर्थ क्या हो गया? ऊषा देवी का बिलखना देख उसे ढांढस बंधाने वालों की हिम्मत भी जवाब दे जा रही थी।
यह भी पढ़ें- काशी में बोले डीआरडीओ चेयरमैन: ‘कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, सफलता के लिए मैं विश्वनाथ के दर्शन करने आऊंगा’
मोहनसराय कनेरी में रवींद्र मौर्या की इंजीनियरिंग वर्कशॉप है। रोज की तरह हरसोस निवासी पारसनाथ यादव, रामबली और उदयलाल वेल्डिंग का काम कर रहे थे। काम करने के दौरान पारसनाथ करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन मोहनसराय पहुंचे। परिजनों का आरोप था कि उन्हें घंटों बाद घटना की सूचना दी गई। रोहनिया थाने की पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने बताया कि दो भाइयों में छोटे पारसनाथ के दो बेटे और एक बेटी है।
[ad_2]
Source link