Our Social Networks

संभल: युवती ने मनचले को चप्पलों से पीटा, भीड़ एकत्र हुई तो हाथ जोड़कर मांगने लगा मांफी, सरेआम किया था कमेंट

संभल: युवती ने मनचले को चप्पलों से पीटा, भीड़ एकत्र हुई तो हाथ जोड़कर मांगने लगा मांफी, सरेआम किया था कमेंट

[ad_1]

young man misbehaving with girl was beaten with slippers in Sambhal, folded his hands and apologized

यूपी पुलिस

विस्तार


बबराला अनूपशहर मार्ग पर मनचले युवक को युवती के ऊपर भद्दा कमेंट करना भारी पड़ गया। युवती ने सरेराह आरोपी की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी। भीड़ को एकत्रित होता देख युवक अपनी बाइक स्टार्ट कर वहां से खिसक लिया। बबराला क्षेत्र के गांव निवासी युवती कस्बे में सामान लेने आई थी।

वह बाजार से सामान लेकर साइकिल से वापस जा रही थी। बबराला अनूपशहर मार्ग पर एक बाइक सवार युवक, साइकिल सवार युवती को देखकर उसके नजदीक आया और भद्दे कमेंट्स करने लगा। जिस युवती को गुस्सा आ गया और उसने अपनी साइकिल खड़ी करके बाइक पर बैठे युवक की चप्पलों से धुनाई कर दी।

युवती की गुस्सा को देखकर मनचले युवक के होश उड़ गए और वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। युवती द्वारा बाइक सवार की पिटाई करते देखा राहगीर भी मौके पर रूकने लगे। तो मनचला भीड़ को एकत्रित होता देख अपनी जान बचाने के लिए बाइक स्टार्ट कर भाग गया। युवती बबराला के बाजार से सामान खरीद कर अपने गांव को वापस जा रही थी।

ससुर को दामाद ने पीटा

कोतवाली क्षेत्र के बबराला नगर के लोहिया कॉलोनी निवासी राधा ने पुलिस चौकी बबराला में दी तहरीर में बताया कि उसका पति खुशीराम आए दिन उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करता रहता है। परिवार में कलह न हो इस कारण मायके वालों को नहीं बताया।

शुक्रवार को पति ने उसके साथ साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर कर दी। इसमें वह घायल हो गई। इसकी सूचना उसने अपने मायके वालों को दी। इसके बाद पिता पन्नू मौके पर पहुंचे। इससे नाराज होकर पति ने उसके पिता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पत्नी ने पति खुशी राम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *