[ad_1]
![Hathras: गूगल पर सर्च किया आरबीआई का शिकायती नंबर, एक ने फोन उठाया, सहायता की जगह उड़ा दिए 90 हजार Cyber thugs stole Rs 90 thousand from college manager account](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/07/thaga-ka-shakara-jaka-itara-kalja-ka-parabthhaka-narasha-kamara_1696684649.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ठगी के शिकार जेके इंटर कॉलेज के प्रबंधक नीरेश कुमार
– फोटो : स्वयं
विस्तार
हाथरस में सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव तामसी निवासी जेके इंटर कॉलेज के प्रबंधक नीरेश कुमार के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 90200 रुपये पार कर दिए। कॉलेज प्रबंधक ने साइबर सेल लखनऊ शाखा के साथ जिले की साइबर अपराध शाखा में ऑनलाइन शिकायत भेजकर रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
कॉलेज प्रबंधक नीरेश ने बताया कि एक विद्यार्थी ने उनके खाते में पेटीएम से कॉलेज फीस जमा की थी। कई दिन गुजरने के बाद जब पेटीएम से उनके खाते में कॉलेज फीस का रुपया नहीं आया, तो इसकी उन्होंने आरबीआई में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के लिए गूगल पर सर्च कर आरबीआई का शिकायती नंबर निकाला। गूगल से आरबीआई के कई शिकायत नंबर मिले। उन्होंने एक के बाद एक नंबर पर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन सभी व्यस्त थे।
अंत में एक नंबर को उठाया गया और उसने उनसे शिकायत के बारे में जानकारी मांगी। इसके बाद वह एक के बाद एक अन्य जानकारी मांगता गया। थोड़ी देर बाद उधर से फोन कट गया और इधर उनके खाते से 90200 रुपये कट जाने का संदेश उनके मोबाइल फोन पर आ गया।
[ad_2]
Source link