[ad_1]
![Hathras: खेत में जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर ने ली गाेवंश की जान, करंट लगने से हुई मौत transformer placed on the ground in the field took the life of the cow](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/07/karata-lgakara-gavasha-ka-mata_1696698982.jpeg?w=414&dpr=1.0)
करंट लगकर गोवंश की मौत
– फोटो : संवाद
विस्तार
जहां सरकार गोवंश के संरक्षण हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू कर रही है। लाखों रुपए खर्च कर गोवंश संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक कर रही है। चंदपा के गांव चंद्रगढ़ी में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक गोवंश को भुगतना पड़ा। गोवंश विद्युत करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विद्युत विभाग के कर्मचारियों को मामले के बारे में अवगत कराया गया।
चंदपा के गांव चंद्रगढ़ी में 7 अक्टूबर की दोपहर एक गोवंश खेत में रखे एक ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आ गया, जिससे गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई। खेत किसान राजकुमार पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर को खेत के बीच में जमीन पर रख दिया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों से बार-बार ट्रांसफार्मर को हटाने के बारे में कहा गया, पर कुछ भी नहीं हुआ। आज जो गोवंश के साथ हुआ, वो कल किसी इंसान के साथ भी हो सकता है।
खेत किसान ने जब जिला विकास अधिकारी द्वारा जारी की गई गोवंश संरक्षण कंट्रोल रूम के हाथरस विकासखंड के नंबरों पर कॉल कर सीवीओ को सूचित करने के लिए कहा गया, वहीं दूसरे नंबर पर कॉल करने पर वह उठा नहीं। कनिष्ठ अभियंता अल्हेपुर मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें इसके संबंध में सूचना मिली, लेकिन क्षेत्र लाइनमैन द्वारा बताया गया है कि इस तरह की घटना नहीं हुई है। अगर कोई इस तरह की घटना घटित हुई है, तो जानकारी कर जांच की जायेगी।
[ad_2]
Source link