Our Social Networks

पिस्टल वाली का खौफ: ग्रेनो में दर-बदर भटक रहा पूरा परिवार, आरुषि खान से बदलकर रखा ये नाम, अब कर रही घिनौना काम

पिस्टल वाली का खौफ: ग्रेनो में दर-बदर भटक रहा पूरा परिवार, आरुषि खान से बदलकर रखा ये नाम, अब कर रही घिनौना काम

[ad_1]

Fear of pistol woman in Greater Noida whole family is spending the day from DCP office to park

पिस्टल वाली महिला
– फोटो : अमर उजाला

यूपीएससी की तैयारी कर रही जहांगीरपुर निवासी छात्रा भारती और उसका परिवार महिला की पिस्टल और धमकी के डर से खानाबदोश जीवन बिताने को विवश है। पीड़िता के मुताबिक है कि बांग्लादेशी महिला उसकी चाची बन चुकी है। उसने दूसरी चाची के साथ मिलकर छात्रा के परिवार को बेघर कर दिया है। 

छात्रा और उसके परिवार के गुजरात जाने के दौरान उनके पैतृक मकान पर कब्जा कर सामान बेच दिया। इसके चलते पीड़ित परिवार पार्कों में रहकर गुजारा कर रहा है। कई बार शिकायत करने पर जेवर कोतवाली पुलिस ने मामले में छात्रा की दोनों चाची के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। 

भारती ने बताया कि वह बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है और यूपीएससी की तैयारी कर रही है। उनके पिता तीन साल पहले रोजगार की तलाश में परिवार के साथ गुजरात चले गए थे। तीन साल बाद वह 21 सितंबर को वापस अपने घर लौटे तो उन्हें पता चला कि उनके हिस्से के मकान पर चाची अन्नू और दूसरी चाची सीमा ने कब्जा कर लिया है। 

पीड़िता का कहना है कि बांग्लादेश की रहने वाली अन्नू पिस्टल दिखाकर उन्हें धमकी दी और घर में घुसने नहीं दिया। इसके चलते भारती, उसके पिता, मां और भाई अपने घर में कब्जा पाने और आरोपियों पर कार्रवाई के लिए भटक रहे हैं। भारती ने दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा है कि अन्नू अनैतिक कार्यों में लिप्त है। 

 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *