[ad_1]
![संभल: किसान को मृत दिखाकर जमीन बेची, रजिस्ट्रार-कानूनगो और लेखपाल के खिलाफ केस दर्ज, पीड़ित काटते रहे चक्कर Sambhal: Land sold showing farmer dead, case registered against registrar lawyer and accountant](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2019/11/19/l_1574109406.jpeg?w=414&dpr=1.0)
यूपी पुलिस की गाड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी किसान गंगाराम पुत्र डोरी को मृत दर्शाकर करीब पांच बीघा जमीन का फर्जी बैनामा कर दिया गया। पीड़ित को इसकी जानकारी तब हुई जब आरोपी जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे। पीड़ित किसान ने विरोध किया तो पता चला कि उसको मृत दर्शाकर फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैनामा करा लिया गया है।
पीड़ित किसान ने संभल कोतवाली पुलिस को तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज हुई है। पीड़ित किसान ने बताया कि उनकी करीब पांच बीघा जमीन है। एक महीने पहले हल्का लेखपाल के साथ एक महिला व अन्य लोग जमीन की पैमाइश करने के लिए पहुंचे थे।
जब उन्हें महिला ने बताया कि यह जमीन रजपुरा थाना क्षेत्र के भेंसरोली निवासी वीरपाल पुत्र डोरी ने बेची है। पीड़ित ने बताया कि जब संभल तहसील में पहुंचकर जानकारी की तो पता चला कि हल्का लेखपाल राकेश कुमार, रजिस्ट्रार कानूनगो ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैनामा करा दिया है।
पीड़ित किसान को मृत दर्शाकर अन्य लोगों को भाई बनाकर बैनामा किया गया है। कोतवाली में तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर हल्का लेखपाल राकेश कुमार, रजिस्ट्रार कानूनगो अज्ञात, रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव भेंसरोली निवासी वीरपाल, कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर ततारपुर निवासी मायादेवी, दिनेश कुमार और भजनलाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
[ad_2]
Source link