[ad_1]
![औरत एक रूप अनेक: कानपुर की लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, आयकर अधिकारी बन सिपाही को फंसाया; फिर 10 लाख वसूले Kanpur robber bride, impersonating a fake Income Tax officer, trapped a policeman, then extorted Rs 10 lakh](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/08/kanpur_1696764729.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में एक लुटेरी दुल्हन का कारनामा सामने आया है। शातिर महिला ने खुद को फर्जी इनकम टैक्स अफसर बताकर सिपाही से शादी की और लाखों की ठगी को अंजाम दिया। मामले में सिपाही की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
जानकारी के अनुसार, नजीराबाद पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पुलिस सिपाही से धोखे से शादी कर उगाही करने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है। महिला लोगों को शिवांगी सिसोदिया, पिंकी गौतम, सविता शास्त्री अपने अलग-अलग नाम बताती थी।
सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी महिला और सिपाही की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से 2016 में हुई थी। उसने बताया था कि उसका नाम शिवांगी सिसोदिया है और खुशीपुरा कचहरी के पास कानपुर-झांसी मार्ग की रहने वाली है। वर्तमान में कानपुर के रंजीत नगर के एकता अपार्टमेंट में रहती है।
[ad_2]
Source link