[ad_1]
रामपुर। श्री सनातन रामलीला कमेटी की ओर से दूसरे दिन आयोजित श्री रामलीला मंचन में शिव-पार्वती संवाद, नारद मोह का मंचन कलाकारों के बेहद रोमांचक तरीके से किया। इस दौरान मंचन से अभिभूत दर्शक भावविभोर हो गए। जबकि सुबह के सत्र में श्री रासलीला का मंचन किया गया।
कोसी मंदिर मार्ग उत्सव पैलेस में चल रहे श्रीराम महोत्सव की शुरुआत अतिथि राजेश गोयल, शलभ गोयल और शुभम सिंहल ने आरती पाठ कर किया। इसके बाद शिव पार्वती संवाद एवं नारद मोह का मंचन किया गया। दिखाया गया कि भक्त नारद के अभिमान को दूर करने के लिए ही भक्त भगवान श्री विष्णु ने माया रची। जिससे नारद का अभिमान तो दूर हो गया, लेकिन इस लुकाछिपी के खेल में नारद ने भगवान विष्णु भगवान को अगले जन्म में मनुष्य बनने का शाप दे दिया। कहा कि जो वानर रूप उनको दिया है। यही वानर मनुष्य अवतार में सहायता करेंगे। लीला के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गय। वहीं इससे पहले सुबह के समय रासलीला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विष्णु शरण अग्रवाल, वीरेंद्र गर्ग, ईश्वर सरन, डॉ. अजय, विनोद गुप्ता, सुभाष चंद्र, राजीव सरन गर्ग, मनोज अग्रवाल, शुभम सिंहल, राजेश गोयल, शलभ गोयल आदि मौजूद रहे।
आदर्श कालोनी में रामलीला 11 से
रामपुर। श्री हरि आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला का मंचन 11 अक्तूबर से होगा। कमेटी के महामंत्री राकेश जुनेजा ने बताया कि आदर्श कालोनी के रामलीला मंच पर रामलीला का मंचन 11 अक्तूबर से शुरू होगा। रामलीला का मंचन 25 अक्तूबर तक चलेगा। रामलीला का मंचन रात आठ बजे से किया जाएगा।
[ad_2]
Source link