Our Social Networks

Ghazipur: 72 घंटे बाद गंगा में उतराया मिला छात्रा का शव, डीएलएड में दाखिला लेना था, फीस की व्यवस्था न हो सकी

Ghazipur: 72 घंटे बाद गंगा में उतराया मिला छात्रा का शव, डीएलएड में दाखिला लेना था, फीस की व्यवस्था न हो सकी

[ad_1]

Dead Body of Girl student found in Ganga after 72 hours who wish to take admission in D.El.Ed bu fess problem

शव को ठेले पर रखकर थाने पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चंदौली-गाजीपुर को जोड़ने वाले गंगा पर बने रामकरन सेतु से गंगा में कूदी छात्रा का शव 72 घंटे बाद गंगा में उतराया मिला। परिवार के लोगों के मुताबिक छात्रा डीएलएड की पढ़ाई करना चाहती थी। दाखिले के लिए काउंसिलिंग भी करा ली थी। लेकिन, फीस की व्यवस्था न हो पाने के कारण दु:खी थी। इसी तनाव में उसने नदी में कूदकर जान दे दी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर शोक जताया। उन्होंने लिखा कि बेरोजगारी का दर्द परिवारवाले ही झेलते हैं और अपनों के जान जाने का दर्द परिवार वाले ही जानते हैं।

सैदपुर वार्ड नंबर 12 निवासी गौरी सैनी की बेटी राधिका सैनी (22) वर्ष अपनी तीन बहनों दो भाइयों में सबसे बड़ी थी। मां सुनैना देवी परिवार के अन्य सदस्य फूल का काम कर अपना जीवन यापन करते थे। राधिका सैनी एमए के बाद डीएएलएड करना चहता थी। इसके लिए क्षेत्र के ही एक महाविद्यालय में काउंसलिंग भी करा चुकी थी।

सात अक्तूबर की रात लापता हुई थी छात्रा

दाखिले के लिए पैसों की आवश्यकता थी, लेकिन पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाई। सात अक्तूबर की रात राधिका किसी समय घर से गायब हो गई।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *