[ad_1]
![Video: सरेराह यातायात दरोगा को महिला ने चप्पल से पीटा, 38 सेकंड में मारी 10 चप्पल; फिर बोली- भाग यहां से Woman beats traffic inspector with slippers in Indirapuram video viral](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/10/mahal-na-tarafaka-tharaga-ka-capapal-sa-pata_1696944947.jpeg?w=414&dpr=1.0)
महिला ने ट्रैफिक दरोगा को चप्पल से पीटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाजियाबाद स्थित इंदिरापुरम के कनावनी पुस्ता के पास सरेराह यातायात पुलिस के दरोगा (टीएसआई) को चप्पल से पीटने का सोशल मीडिया पर मंगलवार को वीडियो वायरल हुआ। दरोगा का ई रिक्शा चालक महिला से रिक्शा पीछे हटाने को कहने को लेकर विवाद हुआ। घटना के बाद इंदिरापुरम थाना पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। वहीं दरोगा की शिकायत पर इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
[ad_2]
Source link