[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 11 Oct 2023 01:49 AM IST
भोट। सोमवार की रात थाना परिसर में 13 फीट लंबा विशालकाय अजगर दिखायी देने पर पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गयी।थानाध्यक्ष की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेसक्यू कर अजगर को बोरे में बंद कर पीपली वन में छोड़ दिया।
सोमवार की रात करीब आठ बजे भोट थाना परिसर में विशालकाय अजगर दिखायी देने पर पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि देर शाम पुलिस कर्मी खाना खाकर गश्त के लिए निकल रहे थे।इसी दौरान थाना परिसर में अचानक तकरीबन 13 फीट लंबा अजगर दिखायी दिया।अजगर दिखायी देने की सूचना पर थाने में मौजूद अन्य पुलिस कर्मी व आस पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ को देख अजगर थाना परिसर से बाहर हाईवे किनारे बने गड़ढे पर पहुंच गया।पुलिस कमियों की सूचना पर हाईवे पर गश्त करी थानाध्यक्ष निशा खटाना भी मौके पर पहुंच गयी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों को हटाकर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग के कर्मी सजन बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए व कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को कब्जे में कर बोरे मेंबंद कर लिया।वन विभाग की टीम द्वारा अजगर को बोरे में बंद किये जाने के बाद ही पुलिस कर्मियों ने राहत महसूस की।थानाध्यक्ष निशा खटानी ने बताया कि थाने के समीप ही पीलाखार नदी व जंगल होने के कारण सोमवार शाम को एक अजगर भटक कर थाना परिसर में पहुंच गया था।सूचना पर वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेसक्यू कर अजगर को जंगल छोड़ दिया है।
विशालकाय अजगर के थाना परिसर में घुसने की सूचना पर तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए व स्थानीय स्तर पर सांप पकड़ने वाले लोगों को भी बुलाया गया। लेकिन विशालकाय अजगर को देख कर सांप पकड़ने वालों के भी होश उड़ गए और उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिये। जिस पर थानाध्यक्ष ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन पर सूचना दी।वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर अजगर को रेस्क्यू किया और पीपल वन में छोड़ दिया। वन विभाग के एक्सपर्ट सजन बहादुर सिंह ने बताया रेसक्यू किये गए अजगर की उम्र करीब दो वर्ष तथा लम्बाई करीब 13 फिट है और वजन करीब बीस किलो है।अक्सर अजगर बारिश के दौरान भटककर भोजन की तलाश में जंगलों से आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। यहां पर भी पूर्व में पीलाखार नदी में आयी बाढ़ में बह कर आ गया होगा । उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा अजगर जहरीले नहीं होते हैं तथा छोटे जानवरों को ही निशाना बनाते हैं। उन्होंने लोगों से अजगर व किसी भी तरह का सांप दिखायी देने उस पर हमला नहीं करने और सूचना वन विभाग को देने की अपील की।
[ad_2]
Source link