[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 11 Oct 2023 01:45 AM IST
रामपुर। भाकियू टिकैत गुट के कैंप कार्यालय पर हुई पंचायत में जिले में फैले बुखार व डेंगू का मुद्दा छाया रहा। प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने बीमारियों पर नियंत्रण न होने पर स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों की नाकामी से जिलेभर में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिले में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान केवल कागजों में चल रहा है। वास्तविक तौर पर न तो गांव में नियमित रूप से साफ-सफाई हो रही है और न ही बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटीलार्वा का छिड़काव। स्वास्थ्य टीम मौके पर जाकर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है, जबकि जिलें में डेंगू से भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग मौतों का आंकड़ा दबाने में जुटा है। घर-घर में लोग बुखार से पीड़ित हैं। पंचायत में किसानों ने सीएमओ और जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पर बेमियादी धरने का ऐलान किया। पंचायत में जिला प्रवक्ता मनजीत सिंह अटवाल, सुखविंदर सिंह, बलजीत सिंह, इरफान हसन, मुस्तकीम, सुखविंदर सिंह गिल, अमृतपाल भिंडर, चौधरी अजीत सिंह, चौधरी राजपाल सिंह, राम बहादुर मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link