Our Social Networks

Ghazipur: छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा के भाई सहित दो पर जानलेवा हमला, गांव में पुलिस तैनात

Ghazipur: छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा के भाई सहित दो पर जानलेवा हमला, गांव में पुलिस तैनात

[ad_1]

Girl student brother including two people brutally beaten after protest of molestation  teasing

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गाजीपुर जिले के एक गांव में कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ दो युवकों ने छेड़खानी की।  विरोध करने पर दोनों आरोपियों के साथ लाठी-डंडा लेकर पहुंचे करीब 11 हमलावरों ने छात्रा के चचेरे भाई सहित दो पर जानलेवा हमला कर दिया। जब तक पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचते तब तक हमलावर फरार हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एक को हिरासत में लिया गया है। गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है।

दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा प्रतिदिन साइकिल से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी। पीड़ित शाम में कोचिंग से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रही थी। कुछ दूरी पर दूसरे समुदाय के दो युवक खड़े थे। छात्रा के पहुंचते ही छेड़खानी करने लगे।

तब तक अचानक छात्रा के चचेरे भाई की नजर छेड़खानी कर रहे दोनों युवकों पर पड़ गई और उसने इसका विरोध जताया। इस पर दोनों युवक मौके से तो फरार हो गए। थोड़ी ही देर बाद दोनों करीब 11 लोगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर गांव के बाहर घात लगाकर बैठ गए। जैसे ही चचेरा भाई बहन को लेकर गांव पहुंचा उस पर हमला कर दिया।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *