[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ट्रेन से कटकर जान देने वाले मृतक गोविंद और खुशबू के तीन बच्चे हैं। इसमें सबसे बड़ी बेटी लाडो चार साल, परी तीन साल और सबसे छोटा बेटा भोला छह महीने का है। घटना के बाद देर रात तक बच्चों को कुछ नहीं पता था। वे लगातार पूछ रहे हैं कि मम्मी कब आएगी। हालांकि वहां पहुंचे लोगों ने बच्चों को खाना खिलाकर सुला दिया।
शराब का आदी था गोविंद, आए दिन होता था झगड़ा
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि फल विक्रेता गोविंद सोनकर शराब का आदी था। दिन में भी नशे में रहता था। इसी बात पर आए दिन झगड़ा और मारपीट होता था। परिवार के लोग हस्तक्षेप का प्रयास करते थे तो कई बार विवाद बढ़ गया था। इसके बाद से परिवार के लोगों ने दूरी बना ली।
मृतक खुशबू सोनकर के भाई सुनील सोनकर ने बताया कि दोनों की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। 15 दिन पहले ऐसे ही विवाद के बाद रिश्तेदारों व परिवार की मौजूदगी में पंचायत हुई थी। इसमें गोविंद ने अपनी गलती मानते हुए सुधार का वादा किया था। मगर, अगले दिन से ही वह फिर से शराब पीने लगा और घर पहुंचते ही झगड़ा करने लगता था। उसकी इन्हीं आदतों की वजह से परिवार के लोग उससे ज्यादा मतलब नहीं रखते थे।
हादसों में पहले भी जा चुकी है जान
28 जुलाई 2023 को वाराणसी फुलवरिया गेट नंबर 5 पर कोटवा में एक युवक और एक महिला की मौत हो गई थी। बुंदेलखंड मंडुवाडीह की चपेट में आने से हादसा हुआ था।
20 जून 2023 को आशापुर रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हुई। ट्रैक पार करते हुए वह ट्रेन की चपेट में आया।
13 जुलाई 2022 को जौनपुर निवासी संतोष कुमार की फुलवरिया गेट नंबर चार पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई।
[ad_2]
Source link