[ad_1]
![North East Express Accident: 31 ट्रेनें निरस्त और 95 से अधिक ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, यात्री परेशान North East Express Accident: 31 trains canceled and more than 95 trains diverted passengers upset](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/12/bihar-train-accident-nh-evacuated-to-bring-injured-in-north-east-express-train-accident-to-aiims-p_1697052516.jpeg?w=414&dpr=1.0)
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डीडीयू-पटना मार्ग पर बीती नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का असर हजारों यात्रियों पर पड़ा। भीषण दुर्घटना के 24 घंटे बाद भी अप और डाउन लाइन बाधित है। इस कारण पटना रूट पर अप और डाउन पटना बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस, पटना पीडीडीयू मेमू स्पेशल और पीडीडीयू पटना एक्सप्रेस सहित 31 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। वहीं 95 से अधिक ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
हावड़ा दिल्ली मेन रूट पर बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात 09.35 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इससे पीडीडीयू-पटना रूट की अप और डाउन लाइन बाधित हो गई। ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। गुरुवार को भी दानापुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से बचाव दल राहत कार्य मे जुटा रहा। हालांकि इस पर ट्रेनों का आवागमन शुरू नहीं हुआ।
रूट बाधित होने के कारण रेलवे ने अप और डाउन पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, अप और डाउन पटना पीडीडीयू मेमू स्पेशल, अप और डाउन पीडीडीयू पटना एक्सप्रेस, भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस, मधुपुर आनंद विहार एक्सप्रेस, दानापुर बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस सहित ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।
[ad_2]
Source link