Our Social Networks

रामपुर कारतूस कांड: मुख्य आरोपी की एक गलती से खुला राज, डायरी मिली तो पुलिस-पीएसी व सीआरपीएफ के भेद हुए उजागर

रामपुर कारतूस कांड: मुख्य आरोपी की एक गलती से खुला राज, डायरी मिली तो पुलिस-पीएसी व सीआरपीएफ के भेद हुए उजागर

[ad_1]

Rampur cartridge case: Secret revealed due mistake main accused, when diary was found secrets Police-PAC

दोषियों को जेल ले जाते पुलिस कर्मी
– फोटो : संवाद

विस्तार


रामपुर के कारतूस कांड के मुख्य आरोपी यशोदानंदन से बरामद डायरी के आधार पर यूपी पुलिस व पीएसी और सीआरपीएफ के तमाम राज सामने आए थे। इस डायरी  ने वर्दीधारियों  की नींद उड़ा दी थी। हरकत में आई जांच एजेंसियों ने यूपी के सभी जिलों में शस्त्रागारों की चेकिंग कराई गई थी और कारतूस व हथियारों की गिनती तक कराई  थी।

यूपी के चर्चित कारतूस कांड के खुलासे में महज एक डायरी ने बहुत बड़ा रोल निभाया था। प्रयागराज निवासी पीएसी के रिटायर्ड दरोगा यशोदानंदन की गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक  लाल डायरी बरामद की गई थी,जिसमें उसने आरोपियों का पूरा चिट्ठा लिखा था।

उसमें लिखा था किस आरोपी के बैंक खाते में कितना धन जमा किया था। उसी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और जांच एजेसियों ने विवेचना के दौरान पाया कि आरोपी और मुुख्य  आरोपियों में टेलीफोन के जरिए संपर्क होता था, जिस पर पुलिस ने सभी 25 आरोपियों को आरोप साबित होने पर चार्जशीट दाखिल की।

ट्रायल के दौरान हालांकि यशोदानंदन की मौत हो गई और कोर्ट ने  उसके खिलाफ चल रही कार्रवाई को समाप्त कर दिया। लेकिन यशोदानंदन की लाल डायरी ने ही आरोपियों को सलाखों तक पहुंचाया।  

हाईकोर्ट से मिली थी सभी को जमानत

कारतूस कांड के सभी 25 आरोपियों को स्थानीय कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई थी। कोर्ट ने मुख्य आरोपी यशोदानंदन समेत सभी की जमानत खारिज कर दी थी,जिसके बाद सभी ने आरोपियों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी,जहां से उनको जमानत मिल गई थी।

इन पर आरोप हुआ साबित

1-विनोद कुमार पासवान-रिटायर्ड हवलदार सीआरपीएफ-पटना बिहार

2-विनेश कुमार-रिटायर्ड हवलदार सीआरपीएफ- मझोला मुरादाबाद

3-नाथीराम- यूपी पुलिस आर्मोरर- थाना भवन शामली

4-अखिलेश कुमार-रिटायर्ड आर्मोरर-थाना सरामलखंदी मऊ

5-सुशील कुमार मिश्रा-पीएसी आर्मोरर-थाना लालगंज बस्ती

6-जितेंद्र सिंह-यूपी पुलिस आर्मोरर-थाना बक्सा जौनपुर

7-वंशलाल-रिटायर्ड आर्मोरर-थाना घाटमपुर कानपुर नगर

8-शंकर-नागरिक -थाना बिरनो गाजीपुर

9-विनोद कुमार सिंह-पुलिस आर्मोरर-रामीपुर मऊनाथ भंजन बिहार

10-अमरेश कुमार-पुलिस आर्मोरर-शिवली कानपुर देहात

11-राजेश शाही-पुलिस आर्मोरर-तलकोबा बेरिया बिहार

12-राजेश कुमार सिंह-पुलिस आर्मोरर-थाना मुठनी सीवान बिहार

13-बनवारी लाल-रिटायर्ड पुलिसकर्मी-थाना फतेहपुर चौरासी उन्नाव

14-अमर सिंह-रिटायर्ड आर्मोरर-थाना कोतवाली हरदोई

15-आकाश-नागरिक-थाना हल्दर जिला मऊ

16-दिलीप कुमार-नागरिक-थाना हल्दर मऊ

17-मुरलीधर शर्मा-नागरिक-थाना डेहरीभान भोज जिला रोहताश बिहार

18-दिनेश कुमार-आर्मोरर-थाना सराय इनायत प्रयागराज

19-मनीष कुमार राय-आर्मोरर-थाना भंडवा-चंदौली

20-रजय पाल सिंह-आर्मोरर-थाना बकेवर-फतेहपुर

21-लोकनाथ-आर्मोरर-कोतवाली चंदौली

22-ओमप्रकाश सिंह-आर्मोरर पीएसी- थाना बबूरी चंदौली

23-रामकृष्ण शुक्ला-आर्मोरर- थाना हरपुर बुदहट गोरखपुर

24-रामकृपाल सिंह-आर्मोरर- थाना बेरियापुर देवरिया

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *