[ad_1]
साइबर क्राइम
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
आईआईटी बीएचयू से रिटायर प्रोफेसर डॉ. तिलक राज मानखंड के बैंक खाते से जालसाजों ने 94 हजार रुपये उड़ा दिए। लंका थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- वाराणसी: संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तारीख तय, राष्ट्रपति मुर्मू हो सकती हैं मुख्य अतिथि
रवींद्रपुरी में रहने वाले रिटायर प्रोफेसर डॉ. तिलक राज मानखंड ने बताया कि वह इंटरनेट की मदद से एक स्पीड पोस्ट ट्रैक कर रहे थे। इसी बीच एक मोबाइल नंबर दिखा। इस पर फोन किया तो कॉल रिसीव करने वाले ने कहा कि तीन रुपये का ऑनलाइन पेमेंट कर दें। पेमेंट के तीन दिन बाद पता लगा कि बैंक खाते से 94 हजार रुपये निकाल लिए गए। बीएचयू स्थित एसबीआई के मैनेजर से संपर्क किया। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया। अब लंका थाने की पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। लंका थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link