Our Social Networks

Shardiya Navratri 2023: देसी-विदेशी फूलों से सजेगा माता विंध्यवासिनी का दरबार, मंगाए गए तीन लाख नारियल

Shardiya Navratri 2023: देसी-विदेशी फूलों से सजेगा माता विंध्यवासिनी का दरबार, मंगाए गए तीन लाख नारियल

[ad_1]

Shardiya Navratri 2023 Mata Vindhyavasini Dham will be decorated with indigenous and foreign flowers

आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी का दरबार में फूलों से सजावट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विंध्य कॉरिडोर की भव्यता के बीच शारदीय नवरात्र में माता विंध्यवासिनी का दरबार रंग-बिरंगे फूलों के अलावा थाईलैंड के आर्किड फूलों से सजाया जाएगा। फूलों के रंग और सुगंध श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होंगे। चेन्नई, देहरादून, बंगलुरू और कोलकाता से फूलों के साथ आए कारीगर सजावट की तैयारियों में जुटे हैं। कोलकाता से रंग-बिरंगे गेंदा व सन फ्लावर से जहां मंदिर को सजाया जा रहा है।

वहीं बंगलुरू के गुलाब, चेन्नई व देहरादून के हर्नीसन के अलावा दिल्ली के स्टार व लिल्ली के फूलों से मां विंध्यवासिनी मंदिर का प्रमुख गेट तैयार किया जाएगा। जो न्यू वीआईपी व सदर कोतवाली मार्ग से मंदिर में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर खींचेगा। मंदिर परिसर में लगे ऐसे फूल पूरे नवरात्र तरोताजा बने रहेंगे।  विंध्यवासिनी धाम में नवरात्र के दौरान लाखों श्रद्धालु मां का दर्शन करने आते हैं। मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के बाद अष्टभुजा और कालीखोह दर्शन करने जाते हैं। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *