[ad_1]
![बेबस: पिता व पति बांस में लटकाकर महिला का शव ले जा रहे थे अंतिम संस्कार करने, राहगीरों ने की मदद, वीडियो वायरल Woman body was being carried hanging in bamboo for cremation, passersby helped, video goes viral](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/13/bsa-ma-ltakakara-mahal-ka-shava-ka-atama-sasakara-ka-le-l-jata-pata-oura-pata_1697213690.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बांस में लटकाकर महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते पिता और पति।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झूंसी में मानवता को झकझोर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। महिला की मौत के बाद पिता और पति उसके शव को बांस में लटकाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। वह जिधर से गुजर रहे थे उधर लोग उन्हें आश्चर्य भरी नजरों से देख रहे थे। रास्ते से गुजर रहे कुछ राहगीरों का दिल पसीज गया। उन्होंने रोककर उनसे जानकारी ली और कुछ पैसों की मदद कर ई रिक्शा से पार्थिव शरीर को गंगा घाट तक भेजने की व्यवस्था की। मौके पर झूंसी पुलिस भी पहुंच गई। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वाराणसी के रहने वाले वनवासी समाज के दो लोग बांस में महिला के शव को लटकाकर दारागंज गंगा घाट ले जा रहे थे। यह दोनों महिला के पति और पिता हैं। पत्तल बेचकर जीवन यापन करते हैं। महिला की मौत के बाद इनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वाहन से शव को ले जा सकें। झूंसी में नीबी गांव में रहकर पत्तल बेचकर जीवन यापन करते हैं।
महिला के पति नखड़ू ने बताया कि पत्नी कई दिनों से बीमार थी, जिसकी मृत्यु शुक्रवार को हो गई। पैसा की व्यवस्था नहीं होने मजबूरी में बांस में बांध कर दारागंज पुल के नीचे बसे रिश्तेदारों के पास ले जाकर अंतिम संस्कार करना चाहते थे। मृतका अनीता (26) के पिता मैनेजर ने बताया कि पैसा नहीं होने के कारण मजबूरी में पैदल बांस में बांधकर ले जाना पड़ रहा था।
मुंशी का पूरा निवासी सुभाष यादव और ओम प्रकाश ने तत्काल 500-500 रुपये की मदद की। इस दौरान भीड़ जुट गई। सभी ने कुछ न कुछ मदद किया। सूचना पाकर पहुंची झूंसी पुलिस ने जानकारी हासिल की। झूंसी थाने के इंस्पेक्टर नवीन सिंह ने ई रिक्शा से पार्थिव शरीर को दारागंज घाट भेजवाने की व्यवस्था की।
[ad_2]
Source link