[ad_1]
![Video: महिला के शव को डंडे से लटकाकर अंतिम संस्कार कराने जा रहे थे पिता और पति... आत्मा झकझोर देगा ये वीडियो Video of two people carrying a woman s body with the help of sticks in Prayagraj UP goes viral](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/14/shava-l-jata-parajana_1697257104.jpeg?w=414&dpr=1.0)
शव ले जाते परिजन
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आत्मा को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां झूंसी में महिला की मौत के बाद पिता और पति उसके शव को बांस में लटकाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। वह जहां से भी गुजर रहे थे उधर लोग उन्हें आश्चर्य भरी नजरों से देख रहे थे। रास्ते से गुजर रहे कुछ राहगीरों का दिल पसीज गया। उन्होंने रोककर उनसे जानकारी ली और कुछ पैसों की मदद कर ई-रिक्शा से पार्थिव शरीर को गंगा घाट तक भेजने की व्यवस्था की। मौके पर झूंसी पुलिस भी पहुंच गई। इस बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। जो तेजी से वायरल हो गया।
[ad_2]
Source link