[ad_1]
![Sanjeev Singla: इस्राइल-हमास युद्ध के बीच क्यों चर्चा में हैं संजीव सिंगला, ऑपरेशन अजय में इनकी क्या भूमिका? Who is indian ambassador to Israel sanjeev singla leading the operation ajay](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/14/oiparashana-ajaya-ka-satarathhara-sajava-sagal_1697280391.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ऑपरेशन अजय के सूत्रधार संजीव सिंगला
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
सात अक्तूबर को हमास के हमले के बाद हमास-इस्राइल के बीच भीषण युद्ध जारी है। जहां हमास के हमले में 1300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं इस्राइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में 1,900 लोग मारे गए हैं। इस बीच, भारत ने अपने नागरिकों को युद्धग्रस्त क्षेत्रों से निकालने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है जिसकी कमान इस्राइल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला संभाल रहे हैं। सिंगला और भारतीय दूतावास की टीम लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है।
ऐसे में हमें जानना चाहिए कि ऑपरेशन अजय क्या है? ऑपरेशन अजय कैसे चलाया जा रहा है? ऑपरेशन के पीछे का चेहरा कौन है? संजीव सिंगला कौन हैं?
[ad_2]
Source link