[ad_1]
![AMU: सर सैयद डे 17 अक्तूबर को, ये होंगे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि Sir Syed Day on 17th October in AMU](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2018/05/04/sir-syed-ahmed-khan_1525444294.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सर सयैद अहमद खान
– फोटो : प्रतीाकात्मक
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सर सैयद दिवस 17 अक्तूबर को है। तैयारियां जोरों-शोर से चल रही हैं। सर्किल से डक पॉन्ड तक खंभे पर सर सैयद अहमद खान की तस्वीर लगा दी गई है। सर सैयद की जयंती पर गुलिस्तान-ए-सैयद में कार्यक्रम होगा।
सर सैयद डे पर यह होंगे अतिथि
मुख्य अतिथि हाईकोर्ट इलाहाबाद के लखनऊ बेंच के न्यायाधीश अताउर्रहमान मसूदी होंगे। विशिष्ट अतिथि जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली के पूर्व कुलपति सैयद शाहिद, रेख्ता फाउंडेशन के संस्थापक संजीव सराफ, डॉ. लॉरेंस गाटियर होंगे।
[ad_2]
Source link